Thursday, Jun 8 2023 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
खेल


तीसरे वनडे में सैमसन को मिलना चाहिये मौका : जाफर

तीसरे वनडे में सैमसन को मिलना चाहिये मौका : जाफर

मुंबई, 20 मार्च (वार्ता) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिये।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जहां बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं, वहीं केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर खेलते हैं। जाफर का मानना है कि पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सैमसन को नंबर चार पर खेलना चाहिये।

जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में कहा, “हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन सूर्यकुमार यादव के साथ रहता है या नहीं। अन्यथा, संजू सैमसन को मौका देना गलत विकल्प नहीं होगा क्योंकि मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा खेला है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।”

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुने गये सूर्यकुमार एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं। उन्होंने अपनी पिछली नौ एकदिवसीय पारियों में मात्र 110 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मुंबई और विशाखापटनम में खेले गये मैचों में वह पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गये।

जाफर ने स्टार्क की ताकत का अनुमान नहीं लगाने के लिये भी सूर्यकुमार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, “हमें सूर्यकुमार यादव से सहानुभूति हो सकती है क्योंकि उन्होंने पहली गेंद का सामना किया जो 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई थी। इसमें कोई शक नहीं कि जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है तो यह चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें यह अनुमान लगाना चाहिए था कि जब स्टार्क गेंदबाजी करेंगे, तो वह स्टंप्स पर हमला करेंगे और गेंद को स्विंग कर सकते हैं।"

सूर्यकुमार के बरक्स, संजू सैमसन ने 11 मैचों में 66.00 के स्वस्थ औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। भारत 22 मार्च को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगा।

समीक्षा. शादाब

वार्ता

More News
मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

08 Jun 2023 | 4:05 PM

आइंडहोवन, 08 जून (वार्ता) भारत को अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण के पहले मैच में मेज़बान नीदरलैंड के हाथों 1-4 की हार का सामना करना पड़ा है।

see more..
फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

07 Jun 2023 | 11:37 PM

पेरिस, 07 जून (वार्ता) एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेव ने बुधवार को फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

see more..
एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

07 Jun 2023 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिये भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

see more..
हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

07 Jun 2023 | 11:00 PM

लंदन, 07 जून (वार्ता) खब्बू बल्लेबाज ट्रैविस हेड (146 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (95 नाबाद) की दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिये।

see more..
image