Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:54 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार

नयी दिल्ली 19 मई (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 सीरीज स्मार्टफोन के बेहतर प्रदर्शन और किफायती 4 जी फोन के माॅडलों के बल पर इस वर्ष की पहली तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।
अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी शाोध एवं सलाह सेवा देने वाली कंपनी गार्टनर की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सैमसंग ने आठ करोड़ 11 लाख 86 हजार 900 स्मार्टफोन बेचे हैं और 23.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अव्वल रही।
वहीं, हाईएंड फोन विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल की बिक्री पाँच करोड़ 16 लाख 29 हजार 500 इकाई रही और वह 14.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।
रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि में हुवावेई ने दो करोड़ 88 लाख 61 हजार स्मार्टफोन की बिक्री की और 8.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी लेकर यह तीसरे स्थान पर रही।
इसके अलावा 4.6 बाजार हिस्सेदारी और एक करोड़ 61 लाख 12 हजार 600 इकाई बिक्री के साथ चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो वैश्विक स्तर पर चौथे पायदान पर रही।
एक करोड़ 50 लाख 48 हजार स्मार्टफोन बिक्री के साथ चीन की कंपनी शाओमी 4.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान रही।
इसके बाद अन्य कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 44.8 प्रतिशत रही और उनकी बिक्री 15 करोड़ 64 लाख 13 हजार 400 रही।
सूरज/शेखर जारी (वार्ता)

टेक्नो

टेक्नो ने लॉच किये दो नये स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो नये किफायती स्मार्टफोन लॉच करने की घोषणा की है जिसकी अधिकतम कीमत 7,499 रुपये है।

शाओमी

शाओमी ने लॉन्च किया सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी वाई 2

नयी दिल्ली 07 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित 16 एमपी फ्रंट कैमरे वाला नया स्मार्टफोन रेडमी वाई 2 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

मोटो

मोटो 6जी और 6जी प्ले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में

नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोराला ने आज अपने जी सीरीज में अगली पीढ़ी का नया स्मार्टफोन मोटो 6जी और मोटो 6जी प्ले लॉन्च करने की घोषणा की जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये है।

आईरोबोट

आईरोबोट ने लॉच किया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ‘रूम्बा606’

नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) आईरोबोट ने भारतीय बाजार में स्वचालित रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 606 लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 19,900 रुपए है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया गलैक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) स्मार्टफोन और घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गलैक्सी ऑन7 प्राइम लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 12,990 रुपये और 14,990 रुपये है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया डुअल फ्रंट कैमरा वाला गलैक्सी ए8 प्लस

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन गलैक्सी ए8 प्लस लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 32,990 रुपये है।

शार्प

शार्प ने लाॅन्च किया इन बिल्ट मोस्क्यूटो कैचर एयर प्यूरीफायर

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने मोस्क्यूटो कैचर प्रौद्योगिकी वाला दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 26 हजार रुपये है।

क्रॉम्प्टन

क्रॉम्प्टन ने लांच किये एयर प्यूरिफायर

नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद क्षेत्र की कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर लिमिटेड ने एयर प्यूरिफायर बाजार में प्रवेश करते हुये आज तीन उत्पाद लांच करने की घोषणा की।

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के ऐप के जरिए संचालित होने लगा हियरिंग एड

वर्ल्ड हियरिंग डे पर विशेष (अशोक टंडन से )
नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) आंशिक अथवा पूर्ण रूप से सुन पाने में असमर्थ लोगों के लिए वरदान साबित हुए श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) अब स्मार्ट फोन के ऐप के जरिए संचालित किये जा सकते हैं अौर उपभोक्ता स्वयं अपनी जरुरत के अनुरुप इसकी फ्रीक्वेंसी में बदलाव कर सकता है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे2 कोर

नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड ओरियो गो संस्करण पर आधारित नया स्मार्टफोन जे2 कोर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 6,190 रुपये है।

image