Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:17 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार

नयी दिल्ली 19 मई (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 सीरीज स्मार्टफोन के बेहतर प्रदर्शन और किफायती 4 जी फोन के माॅडलों के बल पर इस वर्ष की पहली तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी शाोध एवं सलाह सेवा देने वाली कंपनी गार्टनर की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सैमसंग ने आठ करोड़ 11 लाख 86 हजार 900 स्मार्टफोन बेचे हैं और 23.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अव्वल रही। वहीं, हाईएंड फोन विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल की बिक्री पाँच करोड़ 16 लाख 29 हजार 500 इकाई रही और वह 14.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि में हुवावेई ने दो करोड़ 88 लाख 61 हजार स्मार्टफोन की बिक्री की और 8.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी लेकर यह तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा 4.6 बाजार हिस्सेदारी और एक करोड़ 61 लाख 12 हजार 600 इकाई बिक्री के साथ चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो वैश्विक स्तर पर चौथे पायदान पर रही। एक करोड़ 50 लाख 48 हजार स्मार्टफोन बिक्री के साथ चीन की कंपनी शाओमी 4.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान रही। इसके बाद अन्य कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 44.8 प्रतिशत रही और उनकी बिक्री 15 करोड़ 64 लाख 13 हजार 400 रही। सूरज/शेखर जारी (वार्ता)

There is no row at position 0.
image