Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार के प्रस्ताव पर दी जायेगी औषधि उद्यान की स्वीकृति-नाईक

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर दी जायेगी औषधि उद्यान की स्वीकृति-नाईक

जैसलमेर 12 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय आयुष्य राज्य मंत्री श्रीपाद येस्सो नाईक ने राज्य सरकार से प्रस्ताव भेजने पर पोखरण में आयुर्वेदिक औषधि उद्यान की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन है।

रामदेवरा प्रवास पर आए श्री नाइक ने आज पोखरण में बीएसएफ के गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंड़ल ने उनसे भेंट कर कहा कि देश भर में गंभीर बीमारियों का इलाज देशी पद्धति एवं आयुर्वेदिक दवाइयों से कारगर साबित हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर पोखरण- रामदेवरा के आस पास आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे लगाकर उद्यान विकसित किया जा सकता है।

श्री नाईक ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल महंत प्रतापपुरी महाराज के सुझाव पर सहमति प्रकट की कि जैसलमेर जिले में गौवंश एवं उपजाऊ भूमि की प्रचुर उपलब्धता है और गौमूत्र एवं पंचगव्य के द्वारा भी रोगों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धिति से हो सकता है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इसके लिए प्रस्ताव राज्य सरकार भेजती है, तो इस पर केंद्र सरकार तत्काल स्वीकृति प्रदान करेगी।

भाटिया रामसिंह

वार्ता

image