Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


सांकृत्यायन और शिवपूजन सहाय की 125 वीं जयंती पर होंगे समारोह

सांकृत्यायन और शिवपूजन सहाय की 125 वीं जयंती पर होंगे समारोह

नयी दिल्ली,13 अगस्त (वार्ता) भारतीय ज्ञानपीठ, केंद्रीय हिंदी संस्थान और साहित्य अकादमी ने महापंडित राहुल सांकृत्यायन और हिंदी भूषण आचार्य शिवपूजन सहाय की 125वीं जयंती के सिलसिले में समारोह आयोजित करने एवं प्रकाशन करने का फैसला किया है। भारतीय ज्ञानपीठ के निदेशक लीलाधर मंडलोई ने यूनीवार्ता को बताया कि हमारी संस्था 16 अगस्त को इन दोनों यशस्वी लेखकों के हिंदी साहित्य और पत्रकारिता में बृहद् अवदान को देखते हुए एक समारोह कर रही है। मूर्तिदेवी सम्मान से विभूषित आलोचक डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी, जवाहर लाल नेहरू विशविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं आलोचक मैनेजर पांडेय और दिल्ली विश्वद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ नित्यानंद तिवारी इन दोनों लेखकों के योगदान पर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञानपीठ अपनी पत्रिका का अगला अंक इन दोनों लेखकों के साहित्य पर केंद्रित कर रहा है। साहित्य अकादमी के सचिव श्रीनिवास राव ने बताया कि अकादमी अगले महीने इन दोनों लेखकों पर एक कार्यक्रम करेगी। अकादमी श्री सहाय की रचनाओं का एक संचयन भी प्रकाशित कर रही है। केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक नंदकिशोर पांडेय ने बताया कि संस्थान इन दिनों के लेखकों के योगदान पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी करेगा और अनुशीलन पत्रिका का विशेषांक निकालेगा। गौरतलब है कि हिंदी के 70 लेखकों, 30 सांसदों और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी सरकार को पत्र लिखकर इन दोनों लेखकों की 125 वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग की है। साहित्य अकादमी ने भी सरकार से इस बात की अनुशंसा की है। अरविंद.श्रवण वार्ता

image