राज्यPosted at: Oct 23 2024 11:39AM सारण : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
छपरा, 23 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि खैरा थाना क्षेत्र निवासी शोभनाथ शर्मा(35) एक मरीज का खाना पहुंचाकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मरहिंया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। उक्त स्थान से गुजर रहे मुफस्सिल थाना की पेट्रोलिंग पार्टी की टीम ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं प्रेम
वार्ता