Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सरथ बाबू पंचतत्व में विलीन,रजनी व अन्य हस्तियों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

सरथ बाबू पंचतत्व में विलीन,रजनी व अन्य हस्तियों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

चेन्नई 23 मई (वार्ता) तमिल फिल्म उद्योग चेन्नई में लोकप्रिय तेलुगू एवं तमिल फिल्म अभिनेता सरथ बाबू के पार्थिव शरीर को मंगलवार को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दी। बाद में सरथ बाबू के पार्थिव शरीर को श्मशान लेकर जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सरथ बाबू 71 वर्ष के थे और कुछ समय तक बीमारियों से जूझने के बाद सोमवार को हैदराबाद में उनका निधन हो गया था।

इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर आज सुबह हैदराबाद से चेन्नई में उनके आवास पर लाया गया, जहां सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री सुहासिनी मणिरत्नम एवं राधिका, अभिनेता वाई.जी.महेंद्र, फिल्म निर्माता सुरेश कृष्णा एवं कई फिल्मी हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

विभिन्न फिल्मी सितारों एवं अभिनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके साथ अपने पेशेवर एवं व्यक्तिगत संबंधों को याद किया।

दिग्गज फिल्म निर्देशक के. बालचंदर ने सरथ बाबू को तमिल फिल्म उद्योग में अपनी फिल्म ‘पट्टिना प्रवेसम’ में पहला अवसर दिया था जिसमें उन्होंने शिवाजी गणेशन, रजनीकांत, कमल हासन एवं अन्य सहित प्रमुख अभिनेताओं के साथ अभिनय किया था।

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ सरथ बाबू ने ‘मुल्लुम मलारुम’,‘वेलाइकरण’ 'मुथु' और ‘अन्नामलाई’ जैसी फिल्में तथा कमल हासन के साथ ‘सत्तम’ जैसी फिल्मों में काम किया जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

रजनीकांत ने उनका अंतिम दर्शन के बाद संवाददाताओं से कहा,“सरथ बाबू बहुत अच्छे इंसान थे और वह कभी नाराज नहीं होते थे। वह एक अच्छे आदमी थे और मेरे प्रति बहुत स्नेह रखते थे, मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं।”

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन एवं प्रमुख अभिनेताओं और तमिल फिल्म उद्योग के लोगों ने उनके निधन पर ट्विटर के माध्यम से शोक व्यक्त किया।

बाद में, सरथ बाबू के पार्थिव शरीर को श्मशान लेकर जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अभय

वार्ता

More News
लोग डेंगू से मर रहे हैं, धामी लंदन घूम रहे हैं : कांग्रेस

लोग डेंगू से मर रहे हैं, धामी लंदन घूम रहे हैं : कांग्रेस

27 Sep 2023 | 7:42 PM

हरिद्वार/नयी दिल्ली, 27 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य की राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार तथा ऋषिकेश में लोग डेंगू से मर रहे हैं और मुख्यमंत्री लंदन की सैर पर गये हैं।

see more..
image