Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
खेल


सरफराज के 301, मुंबई को यूपी पर मिले 3 अंक

सरफराज के 301, मुंबई को यूपी पर मिले 3 अंक

मुंबई, 22 जनवरी (वार्ता) युवा बल्लेबाज सरफराज खान (नाबाद 301) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए तिहरा शतक बनाया और मुंबई को उत्तर प्रदेश के खिलाफ बुधवार को चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ समाप्त हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर रणजी ट्राफी ग्रुुप ए और बी मैच में तीन अंक दिला दिए।

उत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले में विकेटकीपर उपेंद्र यादव के नाबाद 203 रन से जब अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 625 रन पर घोषित की थी तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस सत्र में संघर्ष कर रही मुंबई की टीम इस स्कोर को पार कर जाएगी। लेकिन 22 वर्ष के बल्लेबाज सरफराज ने 391 गेंदों पर 30 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 301 रन की बेहतरीन पारी खेल कर मुंबई को सात विकेट पर 688 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचाया। मैच ड्रॉ समाप्त हुआ और मुंबई को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले।

सरफराज ने एक समय उत्तर प्रदेश की तरफ से क्रिकेट खेली थी लेकिन फिर वह वापस अपनी टीम मुंबई में लौट आए थे। उन्होंने एक साल का कूलिंग पीरियड स्थानीय क्रिकेट खेल कर गुजारा था और यहां इस मुकाबले में अपना पहला तिहरा शतक बना डाला।

मुंबई ने पांच विकेट पर 353 रन से आगे खेलना शुरु किया। सरफराज ने 132 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सरफराज ने पूरे दिन भर बल्लेबाजी की और अकेले अपने दम पर यूपी के 625 के स्कोर को बौना साबित कर दिया। उन्होंने कप्तान आदित्य तारे (97) के साथ छठे विकेट के लिए 179 रन और शम्स मुलानी (65) के साथ 150 रन की साझेदारी कर यूपी के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। तारे ने 144 गेंदों में 14 चौके और मुलानी ने 82 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

उत्तर प्रदेश की तरफ से कप्तान अंकित राजपूत ने 40 ओवर में 133 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यश दयाल ने 40 ओवर में 132 रन दिए जबकि वाजिद अली ने 16 ओवर में 102 रन पर एक विकेट लिया। सौरभ कुमार को 42 ओवर में 193 रन खर्च कर कोई विकेट नहीं मिला।

राज, शोभित

वार्ता

image