Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:25 Hrs(IST)
image
खेल


सार्थक और रहीश ने जीत हासिल की

सार्थक और रहीश ने जीत हासिल की

चेन्नई, 07 अगस्त (वार्ता) 2022 एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के तीसरे राउण्ड के दूसरे दिन के समापन के साथ 20 नेक्स्ट-जेन मिलेनियल राइडरों ने मैदान पर पावर पैक्ड परफोर्मेन्स दिया। आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर की आज की रेस में पुणे के सार्थक चवन ने 22 सैकण्ड की ज़बरदस्त बढ़त के साथ एक बार फिर से जीत हासिल कर ली। ट्रैक पर अपना जादू दर्शाते हुए मुंबई के 14 वर्षीय रहीश खत्री ने अपना प्रभुत्व बनाए रखा और आईडमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर150आर में जीत हासिल कर ली। तीसरे राउण्ड के अंत में सार्थक और रहीश दोनों ने एनएसएफ250आर और सीबीआर150आर कैटेगरीज़ में चैम्पियनशिप के लीडर्स के रूप में अपना प्रभुत्व बनाए रखा।

तीसरे राउण्ड के बारे में बात करते हुए प्रभु नागराज- ऑपरेटिंग ऑफिसर, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे युवा राइडरों को इतने जोश और उत्साह के साथ मुकाबला करते हुए देख हम बेहद खुश हैं। यह सराहनीय है कि सार्थक और रहीश आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर और सीबीआर150आर कैटेगरीज़ में अपना प्रभुत्व जारी रखे हुए हैं। दोनों राइडरों ने अपनी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन किया, मुझे विश्वास है कि वे यहां से नई ऊँचाइयों तक पहुंचेंगे। हालांकि प्रो-स्टॉक 165सीसी कैटेगरी में टीम के लिए दिन ज़्यादा अनुकूल नहीं रहा, जहां हमारे राइडर क्रैश कर गए। लेकिन हम अपने परिणामों से निराश नहीं हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे राइडर इससे सबक लेंगे और निश्चित रूप से अगली बार अच्छा परफोर्मेन्स देंगे।’’

नेशनल चैम्पियनशिप की पीएस165सीसी क्लास में होण्डा का नेतृत्व करते हुए एएसके होण्डा रेसिंग के अभिषेक वासुदेव सबसे निचले पायदान शुरूआत कर टॉप के दावेदारों में आ गए। टर्न्स पर बड़ी होशियारी के साथ आगे बढ़ते हुए, अभिषेक ने कड़ा मुकाबला करते हुए चौथे स्थान पर रेस फिनिश की और टीम के लिए कीमती पॉइन्ट्स स्कोर किए।

आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम के लिए आज का दिन मुश्किल रहा। अनुभवी राइडर राजीव सेथु ने अच्छी शरूआत की लेकिन दूसरे लैप के बाद क्रैश होने का कारण समय से पहले ही रेस से बर्खास्त हो गए। राजीव की टीम के साथी सेंथिल कुमार को भी अपनी बाईक के साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वह रेस से जल्दी रिटायर हो गए।

राज

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image