Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सरयू ने स्पेशल ब्रांच की गतिविधियां पर उठाये सवाल, सरकार ने कहा-दो महीने में होगी जांच

सरयू ने स्पेशल ब्रांच की गतिविधियां पर उठाये सवाल, सरकार ने कहा-दो महीने में होगी जांच

रांची, 22 मार्च (वार्ता) झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को विधायक सरयू राय ने झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच की गतिविधियों पर सवाल उठाये।

इस संबंध में सरकार की ओर से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है और दो महीने के अंदर फलाफल नहीं निकलता है तो फिर देखेंगे, किस एजेंसी से जांच करायी जा सकती है।

सरकार की ओर से लिखित उत्तर में यह भी जानकारी दी गयी कि तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा झारखंड द्वारा माह नवंबर 2017 और जनवरी 2018 में भवन निर्माण विभाग के सचिव से लिखित अनुरोध पर विशेष शाखा के कार्य के लिए दो सरकारी भवन फरवरी 2018 में आवंटित कराया गया था, जिसमें एक भवन में विशेष शाखा का कार्यालय चल रहा था और दूसरे भवन में एक गैर सरकारी व्यक्ति आवासित था। किसी गैर सरकारी व्यक्ति द्वारा विशेष शाखा की अनाधिकृत गतिविधियां संचालित किये जाने के संबंध में कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है।

विनय सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image