Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बाजार के खिलाफ सत्याग्रह करना होगा - प्रशांत

बाजार के खिलाफ सत्याग्रह करना होगा - प्रशांत

जयपुर 10 दिसम्बर (वार्ता ) गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा है कि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने से बाजार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करना होगा ।

श्री प्रशांत ने आज यहां बासवाड़ा में वाग्धारा संस्था द्वारा आयोजित जनजातीय स्वराज सम्प्रभुता समागम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्पादक और उपभोक्ता सामने नहीं होने से बाजार भाव तय करता है जिसमे उपभोक्ता का शोषण निश्चित है । उन्होने कहा कि आज ऐसी दुकाने खुल गई है जिसमे उपभोक्ता मोल भाव नहीं कर सकता तथा उसमे विक्रेता के लिए भी जगह नहीं है तथा सारा काम मशीनों से होता है । उन्होने कहा कि पूंजीवाद चरम पर है तथा पीछे लौटने पर गांधी का रास्ता ही नजर आता है ।

उन्होने कहा कि हमे समाज को ज्ञान देने की ज़रूरत नहीं बल्कि उनके ज्ञान साधन और संस्कृति से जुड़ कर ही समाज को बचा सकते हैं ।

अन्य वक्ताओं ने जल जमीन जानवर और जंगल जैसे प्रकृतिक संसाधनों का संरक्षण आदिवासी समुदाय के द्वारा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया । डॉ वैंकटेश्वरलु ने मिट्टी परीक्षण कर उसे पूर्ण रूप से पोषित करने एवं प्राचीन जल संरक्षण के तरीकों को पुनर्जीवित कर जल संरक्षण करने तथा किसान संगठन बना कर अपनी फसल को बेचने पर बल दिया ।

सच्ची खेती पर चर्चा में मिट्टी के कटाव और बहाव को रोक कर पुनर्जीवित करने तथा बीजों को रोग रहित अधिक उपजाऊ व जलवायु परिवर्तन सक्षम बनाना भूमि सुधार जनजातीय खान पान और पोषण को मजबूत बनाने हेतु बीजोपचार की आवश्यकता् सहभागिता का अधिकार खेलकूद और विकास बाल सुधार पर आधारित सच्चा बचपन विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने बाल.श्रम बाल संसद बाल मित्र समुदाय तथा बाल मित्र गाँव पर विस्तृत चर्चा की गई । सच्चा स्वराज विषय पर ग्राम सभा की आवश्यकता ग्राम विकास के मुद्दे विकास.स्वयं.सेवक की ग्राम सभा में भूमिका तथा चक्रीय अर्थव्यवस्था और जनजातीय जीवनशैली पर चर्चा की गई।

वाग्धारा के सचिव जयेश जोशी ने बताया कि समागम में कल प्रातः राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी वाग्धारा के प्रांगण में स्वराज केंद्र पर गांधी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। चिकित्सा मंत्री डॉ़ रघु शर्मा इस अवसर पर समुदाय को आशीर्वचन हेतु उपस्थित रहेंगे ।

पारीक सैनी

वार्ता

More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image