Friday, Apr 26 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने दो मिसाइलों को किया नष्ट

सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने दो मिसाइलों को किया नष्ट

दुबई 05 सितंबर (रायटर) यमन में युद्ध कर रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने ईरान समर्थित हाउतियों की ओर से दक्षिणी सऊदी शहर जिजान को निशाना बनाकर दागे गये दो बैलिस्टक मिसाइलों को मंगलवार को बीच में ही नष्ट कर दिया।

हाउतियों ने अपने अल मसिराह टीवी की आेर से जारी एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने जिजान शहर में स्थित सऊदी अरामको रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल सुविधाओं को निशाना बनाकर चार मिसाइलें दागी थीं।

सऊदी की सरकारी संवाद समिति स्पा ने गठबंधन सेना के वक्तव्य के हवाले से कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ईरान समर्थित हाउतियों, जिनका यमन की राजधानी साना पर कब्जा है, ने हाल के महीनों में सऊदी को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों को क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों सऊदी अरब और ईरान के बीच जारी छद्म युद्ध के हिस्से के तौर पर देखा जाता है। सऊदी सेना ने हालांकि अधिकांश मिसाइलों को या तो बीच में ही रोक दिया या फिर उन्हें नष्ट कर दिया।

image