Friday, Sep 29 2023 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य


कश्मीर में भारी बारिश के कारण एक दिन के लिए स्कूलें बंद

कश्मीर में भारी बारिश के कारण एक दिन के लिए स्कूलें  बंद

जम्मू, 08 मई (वार्ता) जम्मू कश्मीर के डोडा और रामबन जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया।

रामबन जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिलों में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। अगर इन कक्षाओं में से किसी कक्षा की परीक्षा है, तो कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

इस बीच डोडा के जिला प्रशासन डोडा ने भी जिले में लगातार भारी बारिश के बीच एक दिन के लिए विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

श्रद्धा अशोक

वार्ता

More News
गहलोत खो बैठे है मानसिक संतुलन-शेखावत

गहलोत खो बैठे है मानसिक संतुलन-शेखावत

29 Sep 2023 | 7:49 PM

जोधपुर 29 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री, सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के राजस्थान आने को लेकर टीका-टिप्पणी से लगता है कि वह घबराहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

see more..
image