Friday, Apr 19 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


इक्कीसवीं सदी में वैज्ञानिक निभा रहे अहम भूमिका: डॉ. हेपतुल्ला

इक्कीसवीं सदी में वैज्ञानिक निभा रहे अहम भूमिका: डॉ. हेपतुल्ला

इम्फाल, 24 दिसंबर (वार्ता) मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने गुरुवार को कहा कि वैज्ञानिक, इंजीनियर और चिकित्सा पेशे से जुड़े लोग इस 21वीं सदी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सुश्री हेपतुल्ली ने आज इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) के छठे संस्करण समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल होते हुये कहा कि इन क्षेत्रों में ये पेशेवर, लोगों के समक्ष आने वाली ऊर्जा, स्थिरता, पर्यावरण, पानी, भोजन, बीमारी और सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के तरीकों का पता लगाएंगे।

इस महोत्सव का छठा संस्करण आज संपन्न हुआ। विज्ञान महोत्सव का समन्वय सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विजना भारती द्वारा किया गया था और 22 दिसंबर को इसकी शुरूआत हुई थी।

इस दौरान राज्यपाल ने अपील की कि हमें विज्ञान और इंजीनियरिंग में अधिक महिलाओं को नयी कंपनियां शुरू करने में मदद करने के लिये उद्यमी बनने का प्रयास करना चाहिये जो व्यवसाय इकाइयां और संगठन बनाएं। उन्होंने उत्तर-पूर्व के लोगों के सूचना प्रौद्योगिकी कौशल की ओर इशारा करते हुये कहा कि हजारों युवा इन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और अपने और अपने संगठनों के लिये अच्छा नाम कमा रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा, कि मेरे विचार में देश के संगठनों को इन क्षेत्रों में विशेष रूप से युवा लड़कियों और लड़कों को अच्छे रोजगार और उद्यमिता के विचार देने के लिये नॉर्थ ईस्ट पर विशेष ध्यान देना चाहिये और इस प्रक्रिया में उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में आत्मसात करने में भी मदद करनी चाहिये।

सं , उप्रेती

वार्ता

More News
‘तमिलनाडु में द्रमुक, इंडिया समूह जीत हासिल करेगा’

‘तमिलनाडु में द्रमुक, इंडिया समूह जीत हासिल करेगा’

19 Apr 2024 | 4:29 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि द्रमुक और विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया समूह राज्य में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा।

see more..
मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन कराया गया उपलब्ध

मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन कराया गया उपलब्ध

19 Apr 2024 | 4:20 PM

अलीपुरद्वार 18 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के बक्सा पहाड़ से मतदान समाचारों के बारे में अपडेट रहने के लिए मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया है। बक्सा पहाड़ के 36 कम नेटवर्क कवरेज वाले बूथों में से तीन बूथों पर बिल्कुल नेटवर्क नहीं हैं।

see more..
image