Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंधिया और सोलंकी तथा दिग्विजय मध्यप्रदेश से राज्यसभा पहुंचे

सिंधिया और सोलंकी तथा दिग्विजय मध्यप्रदेश से राज्यसभा पहुंचे

भोपाल, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह आज निर्वाचित घोषित किए गए।

देर शाम मतों की गिनती के बाद श्री सिंधिया और श्री सोलंकी तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं कांग्रेस के एक अन्य प्रत्याशी फूल सिंह बरैया राज्यसभा नहीं पहुंच सके। श्री दिग्विजय सिंह लगातार दूसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं, वहीं श्री सिंधिया और श्री साेलंकी पहली बार उच्च सदन राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।

कुल 206 मतदाताओं (विधायकों) ने वोट डाले थे, जिनमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

श्री सिंधिया फिलहाल दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं तीन अन्य प्रत्याशी मतदान और मतगणना के दौरान विधानसभा परिसर में मौजूद रहे।

प्रशांत

वार्ता

image