Friday, Apr 26 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंधिया ने बाढ़ की स्थिति पर कमलनाथ से की चर्चा

सिंधिया ने बाढ़ की स्थिति पर कमलनाथ से की चर्चा

भोपाल, 18 सितंबर (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की।

श्री सिंधिया ने कल रात यहां हुई इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने केवल ग्वालियर-चंबल संभाग की स्थितियोंं पर ही नहीं, बल्कि मंदसौर-नीमच के हालातों पर भी बात की।

श्री सिंधिया ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि नुकसान का सर्वे ठीक हो और मुआवजा राशि जल्द पहुंचे।

बारिश के थमने के बाद सर्वे हो। सर्वे के बाद कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को पूर्ण राशि मुआवजे के तौर पर दी जाए और उसमें कटौती ना हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बारिश थमने के एक-दो दिन बाद सर्वे किया जाएगा और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाएगी।

गरिमा

वार्ता

image