अहमदाबाद, 30 जुलाई (वार्ता) सीगल इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक अगस्त को खुलेगा।
कंपीन की ओर से मंगलवार को यहां जारी बयान के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड ने अपने पहले आईपीओ के लिए लिए पांच रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये तय किया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार एक अगस्त को खुलेगा और सोमवार पांच अगस्त को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 37 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 37 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोलियां लगाई जा सकती हैं।
आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स और इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्डर्स का 1,41,74,840 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है। फ्रेश इश्यू से मिलने वाले रुपयों में से 99.78 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा। कंपनी और उसकी सहायक कंपनी, सीआईपीपीएल की ओर से लिए गए कुछ उधारों के फुल या पार्ट रीपेमेंट/प्रीपेमेंट के लिए 413.4 करोड़ रुपये और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।
सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसने एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज, टनल, हाईवे, मेट्रो, एक्सप्रेस वे और रनवे जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चरल वर्क करने के अनुभव के साथ भारत के दस राज्यों में 34 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं।
अनिल.अभय
वार्ता