Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:18 Hrs(IST)
image
world


ब्राजील में सीनेटर समिति ने बोल्सोनारो पर आपराधिक आरोप लगाये

ब्राजील में सीनेटर समिति ने बोल्सोनारो पर आपराधिक आरोप लगाये

ब्रासीलिया, 27 अक्टूबर (वार्ता) ब्राजील में एक सीनेट समिति ने राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर कोविड महामारी से निपटने विफल रहने पर आपराधिक आरोपों का सामना करने की सिफारिश की है। बीबीसी ने बुधवार को यह रिपोर्ट दी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सदस्यों के पैनल में से सात सदस्यों ने समिति की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए कहा है कि श्री बोल्सोनारो से मानवता के प्रति अपराध सहित नौ आरोपों का सामना करे।
समिति के अध्यक्ष सीनेटर उमर अजीज बुधवार को ब्राजील के अभियोजक-जनरल को रिपोर्ट के फैसला भेजेंगे।
हालांकि श्री बोल्सोनारो ने आरोपो से इंकार किया और कहा कि वह “बिल्कुल भी दोषी नहीं हैं।”
ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से मौतों के मामले में वह दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।
रिपोर्ट में राष्ट्रपति पर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग और फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया है।
राम
वार्ता

image