Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
राज्य


मध्यप्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार ने आज रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए, जिसमें बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की जांच कर रहे अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (काउंटर इंटेलीजेंस एवं एटीएस) संजीव शमी को एडीजीपी (चयन एवं भर्ती) बनाया गया है। श्री शमी को हाल ही में हनीट्रैप मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का प्रमुख बनाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि एडीजीपी (काउंटर इंटेलीजेंस एवं एटीएस) पद पर राजेश गुप्ता को पदस्थ किया गया है, जो अभी तक एडीजीपी, विशेष अभियान, पुलिस मुख्यालय भोपाल और एडीजीपी सायबर पुलिस मुख्यालय का प्रभार देख रहे थे।

प्रशांत

जारी वार्ता

image