Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:36 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


वरिष्ठ नेशनल कांफ्रेंस नेता अब्दुल रहीम राथर के पुत्र पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल

वरिष्ठ नेशनल कांफ्रेंस नेता अब्दुल रहीम राथर के पुत्र पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर के पुत्र हिलाल राथर शनिवार को श्री सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस (जेकेपीसी) पार्टी में शामिल हो गये।

श्रीनगर में श्री हिलाल राथर श्री लोन और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जेकेपीसी में शामिल हुये।

जेकेपीसी में शामिल होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “ मैं अपने पिता का सम्मान करता हूं। वह मेरे कॉलेज के दिनों से ही काफी उदार रहे हैं, उन्होंने मुझे मौका दिया और मुझे मेरे सारे फैसले खुद लेने की छूट दी।”

उन्होंने कहा, “मैं अपना फैसला खुद लेता रहा हूं। मैने उनसे (जेकेपीसी में शामिल होने पर) कोई सलाह नहीं ली है। वह जहां हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं अपने फैसले से खुश हूं।”

उन्होंने कहा कि लोन एक गतिशील नेता है और वह प्रगतिशील विचार रखते हैं।

उन्होंने कहा,“ मेरा सपना जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिये काम करना है। मैंने पहले भी युवाओं पर भरोसा किया है। यह कहानी अभी बहुत लंबी है और मुझे राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की जरूरत थी तो सज्जाद साहब की पार्टी से बेहतर और क्या हो सकता है।”

जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा, “पीपुल्स कांफ्रेंस आ चुका है। इसमें कोई भ्रम नहीं है। कई लोग ऐसे हैं जो वास्तविकता नहीं देखना चाहते हैं और वह वास्तविकता बनाना चाहते हैं और इसे देखना चाहते हैं।”

हिलाल एक मशहूर व्यापारी हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है।

उन्हें जम्मू-कश्मीर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल टाउनशिप परियाेजना के लिये जम्मू-कश्मीर बैंक से स्वीकृत करोड़ो रुपयों के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उनकी जमानत मंजूर हो गयी थी और वह रिहा हो गये थे।

इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को सौंप दी गयी है।

देव.श्रवण

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image