Friday, Apr 19 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर को किया गया रिहा

पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर को किया गया रिहा

श्रीनगर 17 सितंबर (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नईम अख्तर को रिहा कर दिया गया है।

श्री अख्तर ने गुरुवार को ट्वीट करके स्वयं यह जानकारी दी।

श्री अख्तर ने ट्वीट किया, “ 407 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद मुझे यह सूचना दी गयी कि मैं रिहा कर दिया गया हूं और अब आजादी के साथ कहीं भी आ-जा सकता हूं। यह छोटी-सी दया करने के लिए सत्ता में बैठे शासकों को धन्यवाद।”

श्री अख्तर की रिहाई ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर प्रशासन की अनुमति के बाद पीडीपी ने एक दिन पहले बुधवार को ही एक वर्ष बाद पार्टी की पहली बैठक आयोजित की थी। इससे पहले पीडीपी को तीन सितंबर को बैठक आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गयी थी।

दरअसल, केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने 15 सितंबर को संसद में एक बयान में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी व्यक्ति को उसके घर में हिरासत में नहीं रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को हालांकि कोई राहत नहीं दी गयी है। सुश्री मुफ्ती को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत उनके घर में हिरासत में रखा गया है। उनके घर को ही जेल में परिवर्तित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ठीक एक वर्ष पहले पांच अगस्त 2019 काे केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए को निरस्त कर इसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा की थी। उस दिन से ही घाटी के प्रमुख नेताओं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और सुश्री मुफ्ती को घर में हिरासत में रखा गया है। इस वर्ष मार्च में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया था।

रवि आशा

वार्ता

More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

18 Apr 2024 | 6:45 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

see more..
image