Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स 1,422 अंक और निफ्टी 421 अंक उछला

सेंसेक्स 1,422 अंक और निफ्टी 421 अंक उछला

मुम्बई, 20 मई (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों को अनदेखा करते हुए एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार की सत्ता वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,352 .67 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत उछलकर 11,828.25 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में शुरू से ही तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स 770.41 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला। यह कारोबार के दाैरान 39,421.56 अंक के दिवस के उच्चतम और 38570.04 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां हरे निशान में रहीं और मात्र दो कंपनियां लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11,651.90 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान 11,845.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,591.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.69 प्रतिशत की बढ़त में 11,828.25 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के मुताबिक रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में 545 में 339 से 354 के बीच सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं। निवेशक पहले से ही राजग सरकार की सत्ता वापसी के प्रति आश्वस्त हैं जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा।

अर्चना

जारी वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

28 Mar 2024 | 5:09 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
देश में 2030 तक स्थापित किये जा सकते हैं 400 एलएनजी स्टेशन: एमके ग्लोबल

देश में 2030 तक स्थापित किये जा सकते हैं 400 एलएनजी स्टेशन: एमके ग्लोबल

28 Mar 2024 | 5:07 PM

मुंबई, 28 मार्च (वार्ता) एम के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्ष 2030 तक परिवहन ईंधन के लिये 400 एलएनजी स्टेशन खुल सकते हैं।

see more..
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट  से आपूर्ति शुरू

सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू

28 Mar 2024 | 3:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है।

see more..
image