Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजारों में रौनक लौटी: सेंसेक्स 353 और निफ्टी ने 103 अंक लगाई छलांग

शेयर बाजारों में रौनक लौटी: सेंसेक्स 353 और निफ्टी ने 103 अंक लगाई छलांग

मुंबई, 14 अगस्त(वार्ता) अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी की रिपोर्ट, वैश्विक शेयर बाजारों के सकारात्मक संकेत और विभिन्न वर्गों के शेयरों में जोरदार लिवाली के बीच बुधवार को देश के शेयर बाजार गत दिवस की तगड़ी गिरावट से उबरते हुए मुंबई शेयर बाजार का 30 अंकों वाला संवेदी सूचकांक 353 अंक की छलांग से 37000 अंक के पार बंद हुआ। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी 103 अंक की छलांग लगाई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के फैसले को टालने की रिपोर्टों से दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। मुद्रास्फीति में नरमी, रिजर्व बैंक के आगे और ब्याज दरों में गिरावट की संभावना भी शेयर बाजार के लिए अच्छी रिपोर्ट रही।

संवेदी सूचकांक मंगलवार के 36958.16 अंक की तुलना में कारोबार की शुरुआत में 37233़50 अंक पर खुला और 37473.61 के ऊंचे स्तर तथा नीचे में 37000.77 अंक तक गिरने के बाद समाप्त पर कुल 353.37 अंक अर्थात 0.96 प्रतिशत की बढ़त से 37311.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से जुड़ी 30 कंपनियों में 24 के शेयरों में तेजी जबकि छह में गिरावट रही।

एनएसई का निफ्टी भी 103.55 अंक अर्थात 0.95 प्रतिशत की बढ़त से 11029.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से जुड़ी 50 कंपनियों के शेयरों में से 37 के लाभ और 13 के नुकसान में रहे।

कच्चे तेल की कीमतों में कमी से भी बाजार को मजबूती मिली। सत्र के दौरान बीएसई में कुल 2615 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ जिसमें 1319 के शेयरों में तेजी आई जबकि 1156 में नुकसान और 140 में कोई घट-बढ़ नहीं हुई।

सेसेंक्स की तीस कंपनियों में सर्वाधिक बढ़त वेंदात लिमिटेड के शेयर में 4.87 प्रतिशत की रही। कंपनी का शेयर 146.55 रुपए पर बंद हुआ। टाटा स्टील में 364.45 रुपए पर 4.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कंपनी के डेढ़ वर्ष के दौरान ऋण मुक्त होने की रिपोर्ट के बीच लगातार दूसरे दिन चढ़ा। गत दिवस की 10 प्रतिशत की लंबी छलांग के बाद आज रिलायंस के शेयर में 1288.30 रुपए पर 1.04 प्रतिशत की तेजी रही।

इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, यश बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटो, भारती एयरटेल और टैक महिन्द्रा के शेयर भी तेजी में रही।

सेंसेक्स से जुड़ी कंपनियों में एचसीएल टैक का शेयर 1070.55 रुपए पर 0.18 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। एशियन पेंट में 1568 रुपए पर 0.30 प्रतिशत तो टाटा मोटर्स 120.85 रुपए पर 0.94 प्रतिशत नीचा रहा। ओएनजीसी में 126.75 रुपए पर 1.21 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1492.65 रुपये पर 1.27 प्रतिशत और सनफार्मा में 417.05 रुपए पर 4.69 प्रतिशत का नुकसान रहा।

बीएसई में फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र के सूचकांक को छोड़ दिया जाये तो अन्य सभी वर्गों के सूचकांक में तेजी आई। फार्मा क्षेत्र का सूचकांक 1.4 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप 114 अर्थात 0.85 प्रतिशत की बढ़त से 13477 अंक पर बंद हुआ। स्माॅलकैप 0.41 प्रतिशत अर्थात 51 अंक बढ़कर 12570 पर पहुंच गया।

मिश्रा, उप्रेती

वार्ता

image