Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से सेंसेक्स फिर हुआ 61 हजारी

कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से सेंसेक्स फिर हुआ 61 हजारी

मुंबई 26 अक्टूबर (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार अंक के पार पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 383.21 अंक की छलांग लगाकर 61 हजार अंक के पार 61,350.26 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143 अंक चढ़कर 18,268.40 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के मुकबाले छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर दिखा। बीएसई का मिडकैप 440.11 अंक मजबूत होकर 25,584.84 अंक और स्मॉलकैप 612.72 अंक उछलकर 28,449 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3419 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2218 हरे निशान पर जबकि 1056 लाल निशान पर रहे वहीं 145 शेयरों के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 39 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 11 के गिर गये।

निवेशकों की मजबूत निवेश धारणा की बदौलत बीएसई के सभी 19 समूहाें में जबरदस्त लिवाली हुई। इस दौरान रियल्टी समूह ने सबसे अधिक 3.40 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 2.54, सीडीजीएस 2.02, ऊर्जा 1.87, इंडस्ट्रियल्स 1.78, ऑटो 1.96, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.80, धातु 2.89 और तेल एवं गैस के शेयर 1.16 प्रतिशत तक चढ़े। इनके अलावा शेष अन्य समूहों में भी 0.97 प्रतिशत तक की तेजी रही।

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.58 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.86 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.77 प्रतिशत की तेजी पर रहा जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.36 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सूरज शेखर

जारी (वार्ता)

More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image