Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स 297 अंक उछला;निफ्टी 72 अंक चढा

सेंसेक्स 297 अंक उछला;निफ्टी 72 अंक चढा

मुम्बई 16 अक्टूबर (वार्ता) अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऊर्जा,बैंकिंग और पीएसयू समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 297.38 अंक चढ़कर 35,162.48 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 72.25 अंक की तेजी के साथ 10,584.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज तेजी के साथ 35,004.33 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,215.79 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,913.06 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.85 प्रतिशत की बढ़त बनाता हुआ 35,162.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में और शेष नौ लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरूआत भी बढ़त के साथ 10,550.15 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 10,604.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,525.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.69 प्रतिशत की बढ़त बनाता हुआ 10,584.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट आैर कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन से निवेशकों का रुझान जोखिम भेर निवेश में बढा है।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों का प्रदर्शन अधिक अच्छा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत यानी 163.67 अंक की तेजी के साथ 14,538.08 अंक पर और स्मॉलकैप 240.87 अंक यानी 1.68 प्रतिशत कीबढ़त के साथ 14,594.28 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,804 कंपनियों के शेयरों में कारोबार जिनमें 1778 में तेजी,868 में गिरावट और 158 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुये।

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image