Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में जारी रहा कोहराम

लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में जारी रहा कोहराम

मुम्बई 18 फरवरी (वार्ता) एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद टीसीएस, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार आठवें दिन लाल निशान में बंद हुए, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 310.51 अंक लुढ़ककर 35,498.44 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.45 अंक की गिरावट में 10,640.95 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों के दम पर सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ 35,831.18 अंक पर खुला और शुरुआती पहर में 35,912.44 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँचा। हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुँचने से निवेशकों में जल्द उदासीनता हावी हो गयी और सेंसेक्स लुढ़कता हुआ 35,470.76 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। वेनेजुएला और ईरान के निर्यात पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध के कारण लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।

निवेशक पुलवामा हमले के कारण बदले राजनीतिक परिदृश्य पर भी नजर बनाये हुए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की आहट भी निवेश धारणा पर दिखने लगी है। अंत में सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की गिरावट में 35,498.44 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियाँ लाल निशान में और सात हरे निशान में रहीं।

निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह तेजी के साथ 10,738.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,759.90 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 10,628.40 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.78 प्रतिशत फिसलकर 10,640.95 अंक पर बंद हुआ।

अर्चना अजीत

जारी वार्ता

image