Friday, Apr 26 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स 331 अंक उछला ;निफ्टी 100 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 331 अंक उछला ;निफ्टी 100 अंक चढ़ा

मुम्बई 13 नवंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिली मिलीजुली खबरों के बीच तेल एवं गैस और ऊर्जा समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 331.50 अंक की तेजी में 35,144.49 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ 10,582.50 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट से शुरूआती कारोबार से ही निवेश धारणा सकारात्मक रही। सेंसेक्स तेजी के साथ 34,846.19 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 35,187.75 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,672.20 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुअा गत दिवस की तुलना में 0.95 प्रतिशत की तेजी में 35,144.49 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियां तेजी में रहीं और चार में गिरावट में रहीं।

निफ्टी का ग्राफ सेंसेक्स के विपरीत रहा। निफ्टी गिरावट के साथ 10,451.90 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 10,596.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,440.55 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 096 प्रतिशत की गिरावट में 10,582.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियां तेजी में और नौ गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत यानी 45.99 अंक की तेजी में 14,853.54 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत यानी 28.83 अंक की तेजी में 14,578.29 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,760 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 144 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार चढाव के बाद बंद हुये जबकि 1,323 कंपनियों में तेजी और 1,293 में गिरावट रही।

अर्चना

जारी वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image