Friday, Mar 29 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
Business


सेंसेक्स 280 अंक टूटा;निफ्टी 91 अंक फिसला

सेंसेक्स 280 अंक टूटा;निफ्टी 91 अंक फिसला

मुम्बई 21 सितंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की खस्ता हालत को लेकर फैली अफवाह से शुक्रवार को शेयर बाजार में अफरातफरी मच गयी, बैकिंग, रिएल्टी और वित्त समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 279.62 अंक लुढ़ककर 36,841.60 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 91.25 अंक फिसलकर 11,143.10 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और डॉलर की तुलना में रुपये में सुधार से सेंसेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ 37,278.89 अंक से हुई और यह शुरुआती पहर में 37,489.24 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के दौरान अपराह्न में बाजार में एनबीएफसी को लेकर निवेशकों में हलचल मच गयी। आईएलएंडएफसी के दिवालिया होने की रिपोर्ट से अन्य कंपनियों के प्रति भी निवेशक अन्य गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को लेकर आशंकित हो गये। इससे दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में 59.67 प्रतिशत तक की तेज गिरावट रही और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 35 फीसदी तक लुढ़क गया। इसके अलावा येस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल सीमित करने के रिजर्व बैंक के निर्णय से सेंसेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन इसी बैंक का रहा। इन घटनाओं के कारण सेंसेक्स 1100 अंकों से अधिक की गिरावट लेकर 35,993.64 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। बाद में एनबीएफसी के प्रमुखों ने अपनी-अपनी कंपनी की आर्थिक स्थिति को लेकर साक्षात्कार दिया जिसके बाद इसमें सुधार हुआ और यह तेज गिरावट से उबरता हुआ गत दिवस के मुकाबले 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 13 कंपनियां हरे निशान में और शेष 17 लाल निशान में रहीं।
निफ्टी की शुरूआत भी सेंसेक्स की तरह तेजी के साथ 11,271.30 अंक से हुई। कारोबार के शुरूआती पहर में यह 11,346.80 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। भारी बिकवाली से यह 10,866.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.81 फीसदी की गिरावट में 11,143.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई का मिडकैप 1.72 प्रतिशत यानी 272.21 अंक लुढ़ककर 15,595.63 अंक पर और स्मॉलकैप 3.00 प्रतिशत यानी 487.86 अंक की गिरावट में 15,763.10 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,840 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ , जिनमें 2,106 में गिरावट,586 में तेजी रही जबकि 148 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुये।
अर्चना/शेखर
जारी वार्ता

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image