Friday, Mar 29 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में जल शोधन संयंत्र के खुले गड्ढे में गिरने से प्रहरी की मौत

महाराष्ट्र में जल शोधन संयंत्र के खुले गड्ढे में गिरने से प्रहरी की मौत

थाणे 22 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में भिवंडी के पंजरापोल स्थित येवई जल शोधन संयंत्र में कार्यरत बृहनमुंबई निगर निगम के 54 वर्षीय प्रहरी की प्लांट के खुले गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 19-20 जून की रात घटित हुई।पुलिस ने बताया कि प्रहरी शुक्रवार की रात ड्यूटी पर आया और प्लांट की पाइप लाइन का मुआयना करते समय में वह खुले गड्ढे में गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि अगले दिन लगभग तीन बजे जब अगले समूह के गार्ड ड्यूटी पर आए, तो उन्होंने देखा कि गेट पार उसकी मोटरसाइकिल खड़ी है, लेकन उन लोगोंने जब उसे नहीं पाया, तो उसकी तलाश शुरू की और उसका शव गड्ढे में पाया।मृतक की पहचान पंडास के मोहचा पाड़ा निवासी शिवराम भोयर तौर पर हुई है। वह गांव के उप सरपंच शर्मिला भोयर का पति था। वह पिछले 35 सालों से बीएमसी में कार्यरत था।

संतोष

वार्ता

image