Friday, Mar 29 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
खेल


सेरेना ने बड़ी बहन वीनस को किया बाहर, वावरिंका हारे

सेरेना ने बड़ी बहन वीनस को किया बाहर, वावरिंका हारे

न्यूयार्क, 01 सितंबर (वार्ता) सेरेना विलियम्स ने बड़ी बहन वीनस के खिलाफ करियर के 30वें मुकाबले को आसानी से जीतते हुये यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पुरूषों में कनाडा के मिलोस राओनिक ने पूर्व चैंपियन स्टेनिसलास वावरिंका को हराकर बाहर कर दिया है।

अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने महिला एकल के तीसरे दौर में वीनस को लगातार सेटों में 6-1 6-2 से हराया। दोनों पूर्व नंबर वन बहनों के बीच यह मुकाबला हाईप्रोफाइल माना जा रहा था लेकिन 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन छोटी बहन ने बड़ी बहन को कोई रोमांच पैदा नहीं करने दिया। सेरेना ने मैच के बीच अपनी एड़ी की चोट के लिये मेडिकल टाइमआउट लिया और बैंडेज बांधकर खेलते हुये भी आसान जीत दर्ज कर ली।

सेरेना ने बहन के खिलाफ करियर के 30वें मैच में जीत के बाद कहा,“ कोर्ट पर वापसी के बाद से यह मेरा सबसे अच्छा मैच है। मैंने बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि मुझे इसका फायदा मिलता रहेगा।”

वहीं वीनस ने सेरेना की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनकी छोटी बहन ने ऐसा टेनिस खेला जिसका जवाब ही नहीं था। सात बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने कहा,“ मैंने ऐसा मैच पहले नहीं खेला जहां मैं गेंद को भी छू नहीं सकी। जब आपकी विपक्षी खिलाड़ी ऐसा खेले तो आपको हार पर दुखी नहीं होना चाहिये।”

पुरूषों में पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने स्पेन के फर्नांडो वरदास्को के खिलाफ तीसरे राउंड में दो घंटे 59 मिनट में 7-5 7-6 6-3 से जीत अपने नाम की। वर्ष 2009 के चैंपियन पोत्रो ने मैच में 12 एस और 41 विनर्स लगाये तथा पहले सर्व पर 80 फीसदी अंक बटोरे।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image