Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानसभा का सत्र कल से, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

बिहार विधानसभा का सत्र कल से, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

पटना 22 नवंबर (वार्ता) 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा ।

विधानसभा के कल से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। विधानसभा में प्रवेश के लिए सभी विधायकों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य है। उसे दिखाने के बाद ही उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी ।

सत्र के पहले दो दिन 23 और 24 नवंबर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी शपथ दिलाएंगे । 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा । इसके बाद 26 नवंबर को राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। सत्र के अंतिम दिन 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा । विधान परिषद की बैठक इस बार सिर्फ दो दिन 26 और 27 नवंबर को होगी।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image