Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ इन्दिरा नहर में पिकप वाहन गिरा,सात बच्चे डूबे,तीन शव बरामद

लखनऊ इन्दिरा नहर में पिकप वाहन गिरा,सात बच्चे डूबे,तीन शव बरामद

लखनऊ, 20 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले के नगराम क्षेत्र में गुरुवार भोर एक पिकप डाला इन्दिरा नहर में जा गिरा, जिससे शादी समारोह में शामिल होने आये सात बच्चे डूब गये जबकि 22 महिला पुरुष तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। अभी तक नहगर से तीन शव निकाल लिए गये हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पिकप डाला सवार सभी लोगों को पहले बाराती बताया गया था ,लेकिन बाद में जानकारी मिली कि ये बाराती नहीं बल्कि अपनी नवविवाहित बेटी की सुसराल नगरा इलाके के पटवा खेडा गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके के सराय पाण्डे गांव से आये थे और शादी के बाद वापस लौट रहे थे।

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे डूबे बच्चों की खोज और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाराबंकी के लोनी कटरा क्षेत्र के सराय पाण्डे गांव से कल महिला, बच्चे और पुरुष समेत 29 लोग पिकप डाला पर सवार होकर नवविवाहिता बेटी की ससुराल नगराम इलाके के पटवा खेडा गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आये थे। विवाह समारोह के बाद तड़के करीब तीन बजे जब सभी लोग वापस पिकप डाला से बाराबंकी अपने गांव जा रहे थे । इनका वाहन गांव से करीब 500 मीटर दूर ही पहुंचा था कि चालक की लापरवाही से पिकप डाला इन्दिरा नहर में जा गिरा। वाहन में सवार 29 लोगों में से 22 मिहला एवं पुरुष तैरकर नहर से बाहर निकल आये लेकिन सात बच्चे डूब गये। पता चला कि चालक शराब पीये हुए था और घटना के बाद फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि देर शाम तक सात में तीन बच्चों सराय पाण्डे निवासी इन्द्रकुमार के पांच वर्षीय पुत्र शनि और इसी गांवा के जय नारायण के नौ वर्षीय पुत्र अमन के अलावा नगराम इलाके के हरदोईया निवासी राम प्रकाश के आठ वर्षीय पुत्र का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गयेे हैं । उन्होंने बताया कि लापता चार बच्चों छह वर्षीय सचिन ,पांच साल के साजन और मनीषा और मानसी की तलाश जारी है। चारों लापता बच्चे बाराबंकी के सराय पाण्डे के रहने वाले हैं ।

श्री नैथानी ने बताया कि एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की टीम के जवान लापता चार बच्चों की तलाश कर रहे हैं। रात होने के बाद लाइट की व्यवस्था की गई । मौके पर अभी भी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी अभी मौजूद हैं ।

घटना की सूचना मिलने पर सभी बड़े पुलिस एवं प्रशासिनक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराया। नहर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को निकाल लिया गया है। इस हादसे के कारण बाद दोनों गांवों में मातम पसरा है।

त्यागी

वार्ता

More News
मोदी के शासनकाल में भारत का बढ़ा सम्मान: योगी

मोदी के शासनकाल में भारत का बढ़ा सम्मान: योगी

25 Apr 2024 | 5:41 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षो में दुनिया में भारत के सम्मान में इजाफा हुआ है और देश दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत के तौर पर तेजी से उभर रहा है।

see more..
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image