Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


4014 मोक्ष कलश के साथ सात हजार 855 लोगों को निःशुल्क बस सेवा से हरिद्वार भिजवाया

4014 मोक्ष कलश के साथ सात हजार 855 लोगों को निःशुल्क बस सेवा से हरिद्वार भिजवाया

जयपुर, 15 जून वार्ता राजस्थान में मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार गत 25 मई से शुरू की गई मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा 15 जून तक राज्य के 35 शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ सात हजार 855 लोगों को हरिद्वार जाने आने के लिए राजस्थान रोडवेज की 203 बसों से यात्रा करवाई गई।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि श्री गहलोत के निर्देशानुसार लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग अपने परिजनो की अस्थियों को गंगा में विसर्जित नहीं कर पाने वाले नागरिकों के लिए मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निःशुल्क बस सेवा शुरू की गई।

राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा के द्वारा 25 मई 2020 से आज रात्रि तक उदयपुर 30, जोधपुर 314, नागौर 153, चूरू 68, करौली-हिण्डौन 68, झन्झुनू 81, सवाईमाधोपुर 83, पाली 32, भरतपुर 36, बून्दी 159, बीकानेर 250, अजमेर 137, अलवर 164, गंगानगर 262, सीकर 204, हनुमागढ 321, टोंक 103, बांरा 191, फलौदी 62, चित्तौड़गढ 28, सरदारषहर 33, अनूपगढ 45, डीडवाना 102, डुगरपुर 08, बांसवाड 02, प्रतापगढ 03, झालावाड 22, जालौर 21, बाडमेर 18, भीलवाडा 19, कोटा 219, राजसमन्द 09, दौसा 97, जैसलमेर 09 व जयपुर 661 सहित कुल 4014 मोक्ष कलश लेकर 7856 यात्रियों को हरिद्वार के लिये भेजा गया है।

रामसिंह

वार्ता

image