Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:40 Hrs(IST)
image
खेल


दक्षिण एशिया में हैंडबॉल के प्रसार के लिये हुये कई फैसले

दक्षिण एशिया में हैंडबॉल के प्रसार के लिये हुये कई फैसले

लखनऊ, 22 जनवरी (वार्ता) दक्षिण एशिया के देशाें में हैंडबाल के प्रसार और नये अवसरों के सृजन के लिये दक्षिण एशियाई हैंडबाल महासंघ (एसएएचएफ) की बैठक में कई फैसले लिये गये हैं।

गत 20 जनवरी को (एसएएचएफ) की सामान्य परिषद की बैठक में महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने सुझाव दिया कि आगामी प्रीमियर हैंडबॉल लीग का आयोजन हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन और ब्लूस्पोर्ट एंटरटेनमेंट के समन्वय से किया जाना चाहिए ताकि दक्षिण एशियाई हैंडबॉल महासंघ के सदस्य देशों में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के नए अवसरों का सृजन किया जा सके।

इस प्रस्ताव का एशियन हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) के महासचिव मोहम्मद शफीक ने स्वागत किया और सभी सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया। इसके साथ ही ये भी निर्णय लिया गया कि लीग से होने वाले राजस्व का एक हिस्सा दक्षिण एशियाई हैंडबॉल महासंघ के सदस्य देशों में खिलाड़ियों को खेलने के उपकरण और अन्य सहायता प्रदान करके हैंडबॉल को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए एक वित्त समिति बनाने का निर्णय लिया गया जिसमे एएचएफ के महासचिव और एसएएचएफ के महासचिव, लीग के प्रतिनिधि और दो सदस्य देश शामिल हैं।

दक्षिण एशियाई हैंडबॉल महासंघ की इस बैठक की अध्यक्षता दक्षिण एशियाई हैंडबॉल महासंघ के अध्यक्ष फजल बुलबुल ने की जबकि महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने संचालन किया। इस दौरान आगामी अप्रैल-मई में भारत में सीनियर पुरुष और महिला दक्षिण एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला किया गया।

डॉ. पाण्डेय ने प्रस्ताव रखा कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया स्थानीय परिवहन के साथ भाग लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन और आवास की आवश्यकताओं का ध्यान रखेगी। इस टूर्नामेंट की तारीख और स्थान की घोषणा 29 जनवरी को होगी।

जनरल काउंसिल ने पिछले दो साल की गतिविधियों की रिपोर्ट की समीक्षा की। साथ ही मार्च, 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आगामी दक्षिण एशियाई खेलों में सदस्य देशों के संगठन और भागीदारी पर भी चर्चा की। बैठक में विभिन्न हैंडबॉल संघों के प्रतिनिधियों में से पाकिस्तान से महासचिव जावेद इकबाल, बांग्लादेश से महासचिव असदुज्जमां कोहिनूर, मालदीव से अध्यक्ष अहमद मुज्तबा और श्रीलंका से दंपथ फर्नांडो भी शामिल हुए।

प्रदीप.संजय

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image