Tuesday, Dec 3 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
भारत


एसजीपीसी ने करतारपुर साहिब के निरादर पर कड़ा विरोध कराया दर्ज

एसजीपीसी ने करतारपुर साहिब के निरादर पर कड़ा विरोध कराया दर्ज

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में निरादर की घटना के खिलाफ पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष कड़ा विरोध जताया है और इस मामले को तुरंत पाकिस्तानी सरकार के समक्ष उठाने के लिए कहा है ताकि इस घिनौने अपराध के लिए दोषियों को सज़ा दी जा सके तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

पाकिस्तान उच्चायोग में प्रभारी अजीज खान को लिखे एक पत्र में, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने शनिवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब परिसर में हुई पार्टी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज किया है।

सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में निरादर की घटना का शर्मनाक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें शराब और मांस परोसा जा रहा है तथा पृष्ठभूमि में तेज संगीत बज रहा है।

उन्होंने कहा कि इस घटना से दुनिया भर में सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं जिसके कारण सिख समुदाय में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में इस प्रकार की घटना पहले भी हुई हैं।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है ।उन्होंने कहा कि ईशनिंदा की इन घटनाओं के लिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का मौजूदा प्रबंधन जिम्मेदार है, जो एक गैर-सिख के हाथ में है, जिसे गुरु मर्यादा का कोई ज्ञान नहीं है।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंधन तुरंत पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया जाए ताकि सिख मर्यादा के अनुसार गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को बनाए रखा जा सके।

सत्या.संजय

वार्ता

More News
राहुल ने चक्रवात फेंगल से उपजी त्रासदी पर जताया शोक

राहुल ने चक्रवात फेंगल से उपजी त्रासदी पर जताया शोक

03 Dec 2024 | 2:35 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान के कारण लोगों को हुई जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव में प्रशासन की मदद करने का आग्रह किया है।

see more..
इंडिया समूह का संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन

इंडिया समूह का संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन

03 Dec 2024 | 2:35 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इंडिया समूह के नेताओं की वार्ता के बाद भी मंगलवार विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन के बाहर मकर द्वार पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।

see more..
मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ की स्थिति पर स्टालिन से की बात

मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ की स्थिति पर स्टालिन से की बात

03 Dec 2024 | 2:35 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बातचीत की है। यह जानकारी यहां अधिकारी सूत्रों ने दी।

see more..
मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'

मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'

02 Dec 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 02 दिसम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी।

see more..
image