Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
भारत


शाह ने सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

शाह ने सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, 15 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान देने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीदों को आज यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री सिंह ने यहां स्थित सीआरपीएफ के मुख्यालय का दौरा किया और बल के कामकाज की समीक्षा की। बाद में उन्होंने कहा , “ आज सीआरपीएफ मुख्यालय में ‘सरदार पोस्ट’ पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमारे अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह राष्ट्र सदैव उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। ‘सरदार पोस्ट’ पर हमारे वीर सैनिकों की यह शौर्य गाथा हर भारतीय को गौरवान्वित करती है।”

उन्होंने कहा कि कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित ‘सरदार पोस्ट’ के गौरवशाली इतिहास को हर भारतीय विशेषकर युवा पीढ़ी को जानना आवश्यक है। पाकिस्तान की पूरी इन्फैन्ट्री ब्रिगेड ने 9 अप्रैल 1965 को सरदार पोस्ट पर हमला किया जिसे हमारी सीआरपीएफ की सिर्फ दो कम्पनियों ने विफल कर मुँहतोड़ जवाब दिया।

गृह मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों के जवाबी हमले में पाकिस्तान के 34 सैनिक मारे गये और 4 को ज़िंदा पकड़ा गया। इस युद्ध में हमारे भी 8 जवान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि देश के रणबांकुरों के अदम्य साहस से भरे इतिहास में यह युद्ध एक अद्वितीय स्थान रखता है, जिससे सभी को प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में हर जगह पर राष्ट्र की रक्षा कर ‘सेवा और निष्ठा’ के अपने संकल्प को पूरा किया है। उन्होंने कहा , “ मैं इन जवानों और उनके परिवारों के धैर्य और साहस तथा असाधारण बहादुरी को सलाम करता हूं। ”

संजीव

वार्ता

More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
image