नयी दिल्ली, 17 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक चेतना के अग्रदूत, कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर शनिवार को उनकी स्मृतियों को नमन किया।
श्री शाह ने डिजिटल मीडिया मंच एक्स पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को याद करते हुए लिखा, ‘ कर्पूरी जी ने अपने सामाजिक जीवन में शुचिता व त्याग के सर्वोच्च मानदंड स्थापित किये।”
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न सम्मान देकर उनके कार्यों को प्रकाश में लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा,“आजीवन पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए समर्पित ठाकुर जी ने शिक्षा-व्यवस्था को सर्वसुलभ बनाने के महत्त्वपूर्ण कार्य किये थे।”
मनोहर,आशा
वार्ता