ग्वालियर, 25 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे।
श्री शाह के विशेष विमान से यहां पहुंचने पर विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्री शाह यहां ग्वालियर व चंबल लोकसभा क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
गरिमा
वार्ता