Friday, Mar 29 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीएए के समर्थन में शाह लखनऊ में गरजेंगे

सीएए के समर्थन में शाह लखनऊ में गरजेंगे

लखनऊ 20 जनवरी (वार्ता) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से देश भर में फैले भ्रम और आक्रोश के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक जनसभा कर इस कानून को लेकर विरोधी दलों के कथित झूठ और षड़यंत्र को बेनकाब करेंगे।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर ने सोमवार को बताया कि सीएए के समर्थन में कल सुबह 11 बजे से बंगलाबाजार स्थित रामकथा पार्क में आयोजित रैली की सभी पूरी कर ली गई है। रैली में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है।

उन्होने श्री शाह की होने वाली रैली को जनमहाकुंभ की संज्ञा देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदेश में होने वाली यह तीसरी रैली है जिसमें श्री शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा शिरकत करेंगे। इसके अलावा अवध क्षेत्र के सभी भाजपा नेता, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक इस रैली में भाग लेंगे।

सीएए के विरोध प्रयागराज,लखनऊ और कानपुर समेत कई अन्य जिलों में धरना प्रदर्शन जारी है। इस कानून को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और वामपंथी दल विशेष तौर पर सरकार पर हमले कर रहे हैं। उधर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीएए को लेकर जन जागरूकता अभियान छेड़ दिया है। इससे पहले 18 जनवरी को वाराणसी में कबीना मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को सम्बोधित किया था जबकि श्री योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 19 जनवरी को गोरखपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।

इस क्रम में 22 जनवरी को मेरठ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कानपुर में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जनसभा करेंगे जबकि 23 जनवरी को ब्रज क्षेत्र की रैली आगरा में सम्पन्न होगी जिसको भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि सीएए को लेकर पिछले दिनो हुयी हिंसा में 22 लोगों की जान गयी थी जबकि पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे। सीएए के विरोध में प्रयागराज के मंसूरबाग,कानपुर के चमनगंज और लखनऊ के घंटाघर में महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी है।

प्रदीप

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image