Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


शाहबाज को किडनी में संक्रमण, कैंसर की आशंका

शाहबाज को किडनी में संक्रमण, कैंसर की आशंका

इस्लामाबाद, 28 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को किडनी में संक्रमण है और उनको फिर से कैंसर होने की आशंका है।

श्री शरीफ के मंगलवार को जारी स्वास्थ्य चिकित्सा प्रमाण में सामने आया है कि श्री शरीफ की हालिया चिकित्सा जांच में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं उजागर हुई हैं। डाक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की देखरेख कर रही है।

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डॉन’ के अनुसार श्री शरीफ के स्वास्थ्य चिकित्सा प्रमाणपत्र पर परामर्शदाता चिकित्सक डॉ. आसिफ इरफान, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हामिद इकबाल, सर्जन डॉ. नावेद उल्लाह और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद के हस्ताक्षर हैं।

स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार किडनी में तकलीफ और कैंसर के दोबारा उभरने की आशंका के मद्देनजर श्री शरीफ को खुली हवा में रखा जाना चाहिए जबकि वह फिलहाल राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नेब) की हिरासत में हैं।

गौरतलब है कि नेब की हिरासत में ही श्री शरीफ की करायी गयी पिछली स्वास्थ्य जांच में उनको मेडिकल बोर्ड ने पूरी तरह से स्वस्थ घोषित किया था।

दिनेश.श्रवण

जारी वार्ता

image