Friday, Mar 29 2024 | Time 15:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग से असहमत हैं शरद पवार

राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग से असहमत हैं शरद पवार

मुंबई, 12 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भतीजे एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग से असहमति जतायी है।

पार्थ पवार की राजपूत मामले में सीबीआई जांच की हाल ही में मांग किये जाने के बारे में पूछे गये एक प्रश्न पर श्री शरद पवार ने कहा कि पार्थ अभी अपरिपक्व है और वह इसे तनिक भी महत्व नहीं देते हैं।

कुछ दिनों पहले पार्थ ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की थी और एक पत्र लिखकर सुशांत मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

श्री शरद पवार ने कहा कि मुंबई पुलिस पर उनका पूरा भरोसा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अब भी चाहता है कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए तो वह इसका विरोध नहीं करेंगे।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image