Friday, Mar 29 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शरद पवार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं

शरद पवार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं

मुंबई 14 जून (वार्ता) महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे- पाटिल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार एक ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच रहते हैं और जनता के बीच रहने का आनंद ले रहे हैं।

श्री पाटिल ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंत में फैसला श्री पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंग।

गृह मंत्री ने राष्ट्रवादी भवन में राकांपा के जनता दरबार का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात किया।

मीडिया के एक वर्ग में छपी रिपोर्टों के अनुसार श्री पवार ने खुद पार्टी की बैठकों में स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं हैं। उनके इस फैसले से विपक्षी दलों में भ्रम फैल गया जो उनका समर्थन करने को तैयार हैं।

श्री पवार ने आज दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा भी की।

त्रिपाठी.संजय

वार्ता

image