Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
खेल


शारापोवा को आस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड

शारापोवा को आस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड

सिडनी, 08 जनवरी (वार्ता) विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है जहां वह वर्ष 2008 में चैंपियन रह चुकी हैं।

वर्ष 2019 में लगातार चोटों के कारण खराब फार्म से जूझ रही शारापोवा रैंकिंग में भी फिसलकर 147वें नंबर पर पहुंच गयी हैं लेकिन 32 साल की स्टार टेनिस खिलाड़ी को इस वर्ष के आस्ट्रेलियन ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड के ज़रिये सीधे प्रवेश दे दिया गया है।

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा को गत सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी वाइल्ड कार्ड दिया गया था लेकिन वह पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गयी थीं। इसके बावजूद वह मेलबोर्न पार्क में होने वाले ग्रैंड स्लेम में स्टार खिलाड़ियों में गिनी जा रही हैं। टूर्नामेंट की वेबसाइट पर शारापोवा को वाइल्ड कार्ड दिये जाने की आधिकारिक घोषणा की गयी है।

शारापोवा लंबे अर्से से कंधे की चोट के कारण टेनिस से भी दूर हैं और ब्रिसबेन से पहले उनका आखिरी टूर्नामेंट अगस्त में यूएस ओपन था जिसमें वह अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स के हाथों पहले राउंड में हारकर बाहर हो गयी थीं।

रूसी खिलाड़ी ने वर्ष 2003 में आस्ट्रेलियन ओपन में पदार्पण किया था। ब्रिसबेन में हार के बाद उन्होंने बताया था कि वह संक्रमण से भी जूझ रही हैं और इसलिये उनके लिये खेलना आसान नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि वह ग्रैंड स्लेम में कितना टिक पाती हैं।

प्रीति

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image