खेलPosted at: Jan 4 2025 11:54PM शारची ररह बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 4-1 से हराया

राउरकेला, 04 जनवरी (वार्ता) श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने शनिवार को हीरो हॉकी इंडिया लीग में एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 4-1 से हरा दिया।
बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में बंगाल टाइगर्स ने आक्रामक शुरुआत की और सुखजीत सिंह ने खेल शुरु होने के 23वें सेकेंड में गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। बाद में जुगराज सिंह ने 17वें और 38वें मिनट में जबकि अभिषेक ने 47वें मिनट में गोल कर टाइगर्स को लगातार तीसरी जीत दिलायी। गैरेथ फर्लांग ने दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए एकमात्र गोल किया।
रूपिंदर पाल सिंह की अगुवाई वाली श्राची ररह बंगाल टाइगर्स शुरुआत से ही आक्रामक थी। शुरुआती गोल की तलाश में उन्होंने लीग में अब तक का सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड बनाया। मैच में एक बढ़त हासिल करने में उन्हें केवल 23 सेकंड का समय लगा। दूसरे क्वार्टर में बंगाल टाइगर्स के ड्रैगफ्लिकर जुगराज सिंह ने शानदार फॉर्म और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए गोल कर दिया।
एसजी पाइपर्स ने नए जोश के साथ तीसरे क्वार्टर की शुरुआत की। 38वें मिनट में जुगराज सिंह ने एक बार फिर बेहतरीन ड्रैगफ्लिक के जरिए गोल करके अपनी बढ़त 3-0 कर दी। चौथे क्वार्टर में टाइगर्स अजेय रहे और उन्होंने 47वें मिनट में आसानी से अपनी बढ़त 4-0 कर लिया।
एसजी पाइपर्स आखिरकार 53वें मिनट में सांत्वना स्कोर करने में सफल रहे जब गैरेथ फर्लांग ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये गोल कर दिया।
प्रदीप
वार्ता