Thursday, Jun 8 2023 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर में गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी 0.60 प्रतिशत से अधिक टूटा

शेयर में गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी 0.60 प्रतिशत से अधिक टूटा

मुंबई 20 मार्च (वार्ता) एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में आज 0.60 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 360.95 अंक टूटकर 57628.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111.65 अंक गिरकर 17 हजार अंक से नीचे 16988.40 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.12 प्रतिशत टूटकर 23842.05 अंक पर और स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत गिरकर 26899.39 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में एफएमसीजी में 0.60 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूहों में गिरावट रही जिसमें धातु में सबसे अधिक 2.17 प्रतिशत और हेल्थकेयर में सबसे कम 0.09 प्रतिशत की सबसे कम की गिरावट रही।

बीएसई में कुल 3752 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2480 को नुकसान हुआ जबकि 1143 हरे निशान में रही। इस दौरान 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार हरे निशान में जबकि एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.65 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 216 अंकों की गिरावट लेकर 57773.55 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 57829.23 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 57084.91 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 57989.90 अंक की तुलना में 0.62 प्रतिशत अर्थात 360.95 अंक टूटकर 57628.95 अंक रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र सात हरे निशान में रही जबकि 23 को नुकसान उठाना पड़ा।

एनएसई का निफ्टी 34 अंकों की गिरावट लेकर 17066.60 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह बिकवाली के कारण 17 हजार अंक से नीचे 16828.35 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में यह पिछले दिवस के 17100.05 अंक की तुलना में 111.65 अंक अर्थात 0.65 प्रतिशत टूटकर 16988.40 अंक पर रहा।

निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 40 लाल निशान में और 10 हरे निशान में रही।

शेखर

वार्ता

More News
होण्डा का एक्सटेंडेड वारंटी प्लस प्रोग्राम

होण्डा का एक्सटेंडेड वारंटी प्लस प्रोग्राम

07 Jun 2023 | 6:38 PM

नयी दिल्ली 07 जून (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज ‘एक्सटेंडेड वारंटी प्लस (ईडब्ल्यू प्लस)’ प्रोग्राम का लॉन्च कियाजिसमें ग्राहक को 10 वर्ष तक एक्सटेंड वारंटी का लाभ मिल सकेगा।

see more..
आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सेंसेक्स हुआ 63 हजारी

आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सेंसेक्स हुआ 63 हजारी

07 Jun 2023 | 6:31 PM

मुंबई 07 जून (वार्ता) वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दराें में लगातार जारी बढ़ोतरी को स्थगित करने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 63 हजारी हो गया।

see more..
image