Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
खेल


सिडनी सिक्सर्स की जीत में चमकी शेफ़ाली और राधा

सिडनी सिक्सर्स की जीत में चमकी शेफ़ाली और राधा

होबार्ट,17 अक्टूबर (वार्ता) महिला बिगबैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में रविवार को सिडनी सिक्सर्स की होबार्ट हरिकेंस पर पांच विकेट से जीत में भारतीय खिलाड़ियों शेफ़ाली वर्मा और राधा यादव ने अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होबार्ट ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाए, जवाब में सिडनी ने तीन गेंद शेष रहते यह मुक़ाबला जीत लिया। शेफ़ाली को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस बीच होबार्ट के लिए ऋचा घोष ने भी अहम पारी खेली।

होबार्ट एक समय 76 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद ऋचा और साशा मोलोनी ने होबार्ट को संभालना शुरू किया। जब यह जोड़ी छठे विकेट लिए 32 रनों की साझेदारी कर चुकी थी तब राधा को गेंद थमाई गई। उन्होंने अपनी कप्तान को निराश नहीं किया और अपने ओवर की पहली चार गेंदों में दोनों बल्लेबाज़ों के विकेट झटक लिए। राधा की कमाल की गेंदबाज़ी की ही बदौलत बाद में होबार्ट पूरी तरह से बिखर गई। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए।

शेफ़ाली को उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है। ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज़ में विफल रहने वाली शेफ़ाली का बल्ला रविवार को जाकर चला। 14 रनों के अंदर दो विकेट गंवाने के बाद सिडनी मुश्किल में थी, लेकिन शेफ़ाली ने एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान एलिस पेरी के साथ 63 रनों की अहम साझेदारी करके सिडनी को मुश्किल से निकाला। पेरी के आउट होने के बाद शेफ़ाली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 गेंद में 57 रनों की पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। आख़िरकार सिडनी ने 19.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

राज

वार्ता

More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image