Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
खेल


शेलार ने मुक्केबाजी महासंघ का चुनाव स्थगित होने पर जताई हैरानी

शेलार ने मुक्केबाजी महासंघ का चुनाव स्थगित होने पर जताई हैरानी

मुंबई, 08 दिसंबर (वार्ता) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख भाजपा नेता आशीष शेलार ने संघ का चुनाव स्थगित किये जाने पर हैरानी जताई है।

कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के आगामी चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। चुनाव तथा बीएफआई की एजीएम 18 दिसम्बर को हरियाणा के गुरुग्राम में होनी थी लेकिन कोरोना के कारण इन चुनावों को स्थगित कर दिया गया है।

शेलार ने चुनाव स्थगित किए जाने पर मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘कल रात कोविड​​-19 के कारण बीएफआई चुनावों के स्थगित किए जाने से संबंधित बीएफआई अध्यक्ष के पत्र को देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। ऐसे समय में जब बिहार में राज्य चुनाव, हैदराबाद में नगर निगम चुनाव (दोनों में लाखों लोग शामिल हैं) और विभिन्न खेल संघों के चुनाव भी हुए हैं तो वहां इस तरह से मुक्केबाजी संघ के चुनाव को स्थगित किए जाना हैरानी भरा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि इस कदम से पता लगता है कि बीएफआई का मौजूदा तंत्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मूल्यों का पालन करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे वक्त में जब हमें वैश्विक निकायों, आईबा के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन इस तरह के कदम से बहुत गलत संकेत जा रहा है।’’

गौरतलब है कि आशीष ने भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के मद्देनजर बुधवार को अपने पेपर्स फाइल किए थे और इसके साथ ही वह बीएफआई इलेक्ट्रोरल कालेज में शामिल हुए थे। उन्होंने मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह के खिलाफ खड़ा होने के लिए खुद को तैयार कर लिया था।

जनता के बीच लोकप्रिय और विधानसभा में पार्टी के चीफ व्हिप शेलार ने कहा कि खेल और युवा मामलों के मंत्रालय को इस विलंबकारी रणनीति पर ध्यान देना चाहिए, जिसके कारण से वर्तमान बीएफआई अध्यक्ष भली-भांति परिचित हैं।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन अधिकारी ने बीएफआई को पत्र लिखकर चुनावों को स्थगित करने की सिफारिश की थी। 32 राज्य संघों में से 23 ने चुनावों को स्थगित करने का आग्रह किया था। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने भी चुनावों को स्थगित करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

शुभम राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

28 Mar 2024 | 7:24 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले गेेंदबाजी का फैसला किया।

see more..
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
image