Friday, Mar 29 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
नए सांसद


दुमका में शिबू सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर

दुमका में शिबू सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर

दुमका,14 मई (वार्ता) झारखंड की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार दुमका संसदीय सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमों शिबू सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सुनील सोरेन के बीच सीधी लड़ाई है।

दुमका सीट पर साल 1980 से अबतक आठ बार सांसद निर्वाचित हुए शिबू सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि भाजपा शिबू सोरेन को बूढ़ा शेर बताकर इस सीट को झपटने की फिराक में है। इसलिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गयी है।

करीब चालीस वर्षों से दुमका सीट पर एकक्षत्र कब्जा कायम रखने वाले 75 वर्षीय अपने दिसोम गुरू शिबू सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है वहीं, भाजपा कार्यकर्ता इस बार मैदान मारने के लिए जी-जान से जुटे हैं। चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार में अभी तक दोनों प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों के कानफाड़ ध्वनि विस्तारक यंत्र (माईक) की आवाज नहीं सुनायी पड़ रही है और न ही मतदाताओं को कलाकारों के रोचक कलाकारी देखने को मिल रहा है। पहाड़ियों से घिरे इस इलाके का नाम है संतालपरगना।

सं.सतीश

जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image