दिल्ली, 4 जनवरी (वार्ता) अगले महीने दिल्ली में खेली जाने वाली लीजेंड 90 लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर दिल्ली रॉयल्स की कमान संभालेंगे।
उनके साथ वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस, श्रीलंका के एंजेलो परेरा, भारतीय ऑलराउंडर बिपुल शर्मा और वेस्टइंडीज के रयाद एमरिट भी टीम का हिस्सा होंगे।
मन्नत समूह के स्वामित्व वाली दिल्ली रॉयल्स की टीम के प्रतिनिधि मंदीप मलिक ने कहा कि, “ हम काफी भाग्यशाली हैं, जो टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें इतने बेहतरीन खिलाड़ी मिल पाए हैं। शिखर धवन, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस जैसे कई दिग्गजों से सजी हमारी टीम अनुभव और प्रतिभा का खजाना लेकर आती है। हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली रॉयल्स लीजेंड 90 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।”
लीग में सात फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी और क्रिकेट के बहुत सारे दिग्गज अपना कौशल दिखाने नजर आएंगे।
प्रदीप
वार्ता