Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:53 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिंदे ने पुणे में किया कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन

शिंदे ने पुणे में किया कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन

ठाणे, 04 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच शहरी विकास और ठाणे जिले के अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे ने पनवेल के कलांबोली में 72 बेड के कोविड देखभाल केन्द्र का उद्घाटन किया।

शनिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिए कोविड देखभाल केन्द्र का उद्घाटन करते हुए श्री शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार कोविड मरीजों को बेड, एंबुलेंस तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूर्ण सहयोग करेगी।

उन्होंने कहा , “कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि बड़ी चिंता का विषय है। सीआईडीसीओ ने इस अस्पताल को स्थापित कर बहुत अच्छा काम किया है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस अस्पताल की जरूरत नहीं होगी लेकिन कोरोना की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को और अधिक सुविधाएं मुहैया कराये जाने पर विचार किया जा रहा है। इस संकट समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को मिलकर काम करने तथा नागरिकों को भी इसमें सहयोग करने की जरूरत है।”

राम

वार्ता

image